पूर्वांचल विश्वविद्यालय बना बैडमिंटन में चैंपियनइंफाल में आयोजित हुई पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता

Share

पूर्वांचल विश्वविद्यालय बना बैडमिंटन में चैंपियन
इंफाल में आयोजित हुई पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता

पांच दिवसीय पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता इंफाल (मणिपुर) में आयोजित किया गया, जिसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम के नाम शील्ड और गोल्ड मेडल खीताब रहा।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम से जौनपुर के उभरते 18 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी देवांश मौर्य देव ने प्रतिनिधित्व किया। देव नगर के अहमद का मंडी निवासी राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी बाबा मौर्य के सुपुत्र हैं। अब यह टीम आगामी 3 दिसंबर 2024 को अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता झुंनझुनू विश्वविद्यालय राजस्थान में प्रतिभाग़ करेगी ।इसके साथ ही फरवरी में खेलो भारत विश्वविद्यालय गेम में भी प्रतिभाग करेगी।इस समय देवांश मौर्य बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी लखनऊ के बैडमिंटन कोर्ट में अपना निरंतर अभ्यास कर रहे हैं। उसकी नजर ओलंपिक पर है। ओलंपिक में भाग लेने के लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है।उनके कोच इंडोनेशियन आंद्रे मूल जया है ।देवांश के गृह जनपद पहुंचने पर जौनपुर क्लब से जुड़े बैडमिंटन के खिलाड़ियों ने 21000 की नगद धनराशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस मौके पर जौनपुर क्लब क्लब के संयुक्त सचिव डॉ विनोद कुमार कनौजिया , डॉ .लालजी प्रसाद ,डॉ. लाल बहादुर सिद्धार्थ , अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जैनूराम , डॉ आशीष त्रिपाठी, डॉ, नरेंद्र पाठक, डॉ अरविंद गुप्त, रमाकांत यादव, राजेश यादव, बाबा मौर्य ,महेश यादव आदि उपस्थित रहे। स्वागत समारोह का संचालन आयकर निरीक्षक वाराणसी राघवेंद्र सिंनहा प्रभु ने किया।

About Author