November 21, 2024

विद्यार्थी राष्ट्र हित में कार्य करें: प्रो. वी डी शर्मा

Share

विद्यार्थी राष्ट्र हित में कार्य करें: प्रो. वी डी शर्मा

राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भावना कार्यक्रम का शुभारंभ

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान द्वारा संचालित सांप्रदायिक सद्भावना अभियान 19 नवंबर से 25 नवंबर 2024 का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत सहायक अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) डॉ. अनुराग मिश्र के स्वागत उद्बोधन से हुई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देते हुए इसका महत्व बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. वी. डी. शर्मा ने की, जिन्होंने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर बी.डी शर्मा ने 1,111 रुपए राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान को ऑनलाइन प्रेषित कर किया। तत्पश्चात शिक्षक और छात्रों ने ऑनलाइन डोनेशन दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह ने सांप्रदायिक सद्भावना अभियान सप्ताह पर प्रकाश डालते हुए इसके उद्देश्यों को रेखांकित किया। वहीं, सहकारी पीजी कॉलेज कॉलेज मेहरावॉ के सहायक आचार्य डॉ०विकास सिंह ने राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सौहार्द को जागृत करने की अपील की।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. देवराज सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को जनहित के इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन संस्थान की विभागाध्यक्ष डॉ. वनिता सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

कार्यक्रम में संस्थान के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. राहुल राय, डॉ. रजित राम सोनकर, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. राजन तिवारी, प्रगति सिंह, जीशान अली, सूरज सोनकर सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।

About Author