December 3, 2024

देश को स्थापित करने में सरदार पटेल की अहम भूमिका:राम लाल पटेल

Share

देश को स्थापित करने में सरदार पटेल की अहम भूमिका:राम लाल पटेल

-सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भारी संख्या में बच्चों ने किया प्रतिभाग!

जौनपुर-जनपद के जफराबाद विधान सभा क्षेत्र के नोकरा मनापुर गांव में सरदार पटेल जयन्ती एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में सरदार सेना के प्रदेश प्रभारी ऐडवोकेट राम लाल पटेल रहे| कार्यक्रम का शुभारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि सहित तमाम लोगों ने गौतम बुद्ध,सरदार पटेल व डॉक्टर अम्बेडकर की चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए शुरु किया गया| कार्यक्रम के दौरान आये हुए सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया |कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ऐडवोकेट राम लाल पटेल ने कहाँ कि सरदार पटेल के द्वारा जो देश हीत में कार्य किया गया है उसको हम सभी लोग कभी भुला नहीं सकते देश को स्थापित करने में सरदार पटेल की सबसे अहम भूमिका रही है|अपने उद्बोधन में उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों से अपील करते हुए बच्चों से कहा कि आप लोग भी ऐसे महापुरुषों को पढ़े और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का कार्य करें ताकि आने वाले समय में आपके साथ आपके परिवार वह समाज का विकास हो सके| आज महापुरुषों के विचार धारा पर काम करने की आवश्यकता है ताकि देश का विकास हो सके प्रतियोगिता में अब्बल स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट एवं विशेष पुरस्कार वितरित किया गया|इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में सरदार सेना जिला इकाई जौनपुर के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल रहे जिलाध्यक्ष में अपने उद्बोधन में सरदार पटेल के द्वारा देश हित में किये गये| कार्यों के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि आप सभी लोग सरदार पटेल की विचार धारा पर काम करें ताकि आने वाले समय में हमारे प्रदेश व देश का विकास हो सके|इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य सुनीता पटेल,अच्छे लाल पटेल,धीरज यादव,अजय पटेल,सन्तोष पटेल,दीपक वर्मा,राजकुमार,अमर पटेल,डां मूल चन्द्र वर्मा,सुरेश पटेल,कृष्णा पाल,जितेन्द्र पटेल,सुनील पटेल,हरिशचन्द्र प्रजापति,राजकुमार,विजय पटेल,महेन्द्र पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे| कार्यक्रम का संचालन वृजेन्द्र पटेल व अध्यक्षता प्यारे लाल वर्मा ने किया|

About Author