सामान लेने बाजार गयी किशोरी लापता,परिजन परेशान

सामान लेने बाजार गयी किशोरी लापता,परिजन परेशान
जफराबाद।क्षेत्र के कुतलूपुर गांव की एक 12 वर्षीय किशोरी गुरुवार की रात को सामान लेने बाजार गयी किशोरी लापता हो गयी ।जिसके चलते परिजन परेशान है। देर रात तक खोजबीन करने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दिया।
ऊक्त गांव निवासी राम सिंह चौहान की नातिन सोनम चौहान रात लगभग आठ बजे गांव में ही स्थित एक किराने की दुकान पर सामान लेने गई थी।जब वह काफी देर तक घर नही पहुंची तब परिवार के लोग काफी परेशान हो गए।तब वे लोग उसे खोजते हुए दुकान पर गए।वहां वह नही मिली।इसके बाद देर रात तक खोजने के बाद पुलिस को सूचना दिए।थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।