जामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
जामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
जौनपुर:- जामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें खेलकूद,छोटी और बड़ी लंबाई की दौड़,प्रतियोगिक परीक्षा,और आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई और प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग जैसे अहम विषयों पर निबंध पेश किए गए,कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले छात्र और छात्राओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालो को खुसूसी इनाम से नवाजा गया।
इस अवसर पर जामिया ग्रुप के संस्थापक मौलाना अनवार अहमद कासमी ने कहा कि बाल दिवस आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के रूप में मनाया जाता है,चूंकि पंडित जी को बच्चों से बहुत प्यार और लगाव था इसलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते हैं,बच्चों से इस लगाव की ही वजह से भारत सरकार ने पंडित जी की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाने का हुक्म जारी किया,इस अवसर पर स्कूल और कालेजों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है,इसी क्रम में आज जामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अंसार अहमद खान,उपाध्यक्ष इस्लामिक वेलफेयर सोसायटी,अफरोज आलम एडवोकेट,हस्सान कासमी,सलमान एडवोकेट,और जामिया मोमिनात की प्रिंसिपल अतिया कुदसी,देश कुमार यादव,प्रशांत उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।