November 21, 2024

150 बेरोजगार युवकों ने कराया रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन,मिलेगी जॉब

Share

150 बेरोजगार युवकों ने कराया रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन,मिलेगी जॉब
जफराबाद।सिरकोनी विकास खण्ड पर सोमवार को जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेला आयोजित कराया गया।मेले में 150 बेरोजगार युवकों ने रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।
जिला सेवायोजन विभाग द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया।रोजगार मेला के जिला प्रभारी एस के यादव ने बताया कि मेले में मारुति सुजुकी,जीनियस इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक तथा ऑटो कैप कम्पनी ने बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन किया।तीनो कम्पनियों को कुल 350 पद की आवश्यकता है।रजिस्ट्रेशन कराने वालों में अधिकांश बेरोजगार आईटीआई के डिप्लोमा प्राप्त छात्र थे।मेले में सुजुकी के एच आर सोहनलाल ने बताया कि उनकी कम्पनी में 100 पद रिक्त है।जीनियस इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी के एचआर विपिन कुमार ने बताया कि उनकी कम्पनी को 100 पद के लिए आवश्यकता है।जिसका रजिस्ट्रेशन हो रहा है। ऑटो कैप कम्पनी के एच आर अमन गुप्ता बे बताया कि उनकी कम्पनी 150 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कर रही है।उन सभी को रोजगार मिलेगा।मेले के जिला प्रभारी श्री यादव ने कहा कि 350 बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए ऊक्त कम्पनियों ने आज रजिस्ट्रेशन का काम किया।हालांकि अभी 150 बेरोजगार युवकों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है।

About Author