November 8, 2024

ड्रोन कैमरे व शासन प्रशासन के निगरानी में हर साल की तरह बड़े हर्षोल्लास के साथ मिर्चिया घाट जलालपुर स ई नदी के तट पर छट म इया का किया गया पुजा अर्चन

Share

ड्रोन कैमरे व शासन प्रशासन के निगरानी में हर साल की तरह बड़े हर्षोल्लास के साथ मिर्चिया घाट जलालपुर स ई नदी के तट पर छट म इया का किया गया पुजा अर्चन—-

जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के स ई नदी के किनारे बाबा मिर्चिया घाट के तट पर हर साल की तरह सुर्यास्त के पहले शुक्रवार की सुबह में छट म ईया का बड़े हर्षोल्लास उल्लास के साथ क्षेत्र के दर्जनों गांव- गिरगांव की महिलाएं व पुरुषों के साथ बच्चे व बुजुर्ग इस पावन पर्व पर चढ़ बढ़कर हिस्सा लिए। आपको बताते चलें कि पुरे भारतवर्ष में डाला छठ की पुजा की जा रही है। जिसमें महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए यह पुजा अर्चना करती हैं। इस पावन पर्व के अवसर पर जलालपुर स ई नदी के किनारे बसे बाबा मिर्चिया घाट पर ग्राम प्रधान महिमापुर के ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता व जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार गुप्ता के सहयोग से छट पूजा की निगरानी में ड्रोन कैमरों से कराई गई। जिसकी सुरक्षा में जलालपुर की स्थानीय पुलिस पुरी शासन प्रशासन के साथ मुस्तैद रही वहीं स्वास्थ्य विभाग से लेकर,विजली विभाग की टीम उपस्थित रही।

सी भारत न्यूज़ से संवाददाता राजकुमार बेनबंशी की खास रिपोर्ट —-

About Author