मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु करायी जा रही फागिंग
मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु करायी जा रही फागिंग
जफराबाद। नगर पंचायत कचगांव में मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु रोस्टर के हिसाब से फागिंग और एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जा रहा है, ताकि नगर वासी डेंगू जैसी बीमारी से बचे रहें।
मौसम के परिवर्तन के साथ-साथ बिमारियां की घर करने लगी है। इन दिनों वायरल बुखार, सर्दी जुखाम आदि बीमारियां लगभग हर घरों में पांव पसारे हुए है। ऐसे में नगर पंचायत कचगांव सतर्कता की दृष्टि से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है। नगर पंचायत में कुल 12 वार्ड है। जिनमें रोस्टर के हिसाब सफाई के बाद नालियों में सप्ताह में दो दिन एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव मशीन द्वारा किया जा रहा है। साथ ही शाम को फागिंग करायी जा रही है। अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक नें सफाई कर्मियों को इस हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिया है। मंगलवार को वार्ड माधोपट्टी, रामजानकी, गोलकोठी आदि में नालियों की साफ सफाई बाद एन्टीलार्वा दवा का छिड़काव मशीन द्वारा कराया गया। चेयरमैन फिरोज खान ने बताया कि कस्बे में डेगूं न फैलने न पाये इस हेतु सतर्कता बरती जा रही है। लोगों को अपने घरों के आस पास गन्दगी न करने की अपील भी की जा रही है।