November 22, 2024

हत्यारोपितों ने कोर्ट के लाकअप में मुख्य आरक्षी पर किया हमला

Share

हत्यारोपितों ने कोर्ट के लाकअप में मुख्य आरक्षी पर किया हमला

एसआइ की तहरीर पर लाइन बाजार थाने में चार के विरुद्ध मुकदामा दर्ज

एफआइआर की प्रति कोर्ट में दाखिल होने पर मामला आया प्रकाश में
जौनपुर : चार हत्यारोपितों ने दीवानी न्यायालय के लाकअप में आरक्षियों पर हमला कर दिया और एक आरक्षी की वर्दी फाड़ डाली। गत 30 अक्टूबर को हुई यह दुस्साहसिक घटना सोमवार को तब प्रकाश में आई, जब लाइन बाजार थाने में चार बंदियों के विरुद्ध दर्ज कराई गई एफआइआर की प्रति कोर्ट में दाखिल की गई। इसमें चार हत्यारोपितों पर सरकारी काम में बाधा डालने और कर्मचारियों को कर्तव्य के निर्वहन से रोकने का प्रयास करने का आरोप है।

पुलिस लाइन में तैनात एसआइ महंगू यादव ने तहरीर दी है कि उनकी ड्यूटी बंदियों की कोर्ट में पेशी कराने में लगी है। 30 अक्टूबर को पेशी के लिए हत्या के चार आरोपितों को कारागार से कोर्ट के लाकअप ले गए थे। हत्यारोपितों महेश सोनकर, अनुज यादव, मंगेश यादव का मुकदमा जलालपुर थाने में दर्ज है जबकि इमरान उर्फ नाटे का मुकदमा कोतवाली में दर्ज है। कोर्ट में पेश करने के लिए जैसे ही चारों को लाकअप से निकाला गया उन्होंने मुख्य आरक्षी अजय यादव, शिवपाल दुबे, दीनदयाल राय व समरजीत तिवारी को जान से मारने की धमकी दी। अजय यादव के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी।

About Author