November 22, 2024

सरदार पटेल भारतीय एकता के पोषक :राम शिरोमणी वर्मा

Share

सरदार पटेल भारतीय एकता के पोषक :राम शिरोमणी वर्मा

सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह का आयोजन
जौनपुर।जिले के सुईथाकला विकास क्षेत्र स्थित श्रीमती समला देवी जन कल्याण इण्टर कालेज रुधौली में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह का आयोजन रविवार को सरदार पटेल जयन्ती आयोजन समिति द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणी वर्मा व जौनपुर सदर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सांसद श्री वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल भारत देश की एकता के सूत्रधार थे। सांसद ने कहा कि सरदार पटेल भारतीय एकता के पोषक एवं प्रतिमूर्ति थे। गृहमंत्री बनने के बाद भारतीय रियासतों के विलय की जिम्मेदारी उनको सौंपी गई ।उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए छोटी-बड़ी रियासतों को भारत में विलय कराया। भारत की राजनीतिक इतिहास में सरदार पटेल का बड़ा योगदान रहा है ।जिसको कभी हम भूल नहीं सकते। सरदार पटेल नये भारत के निर्माता के राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी थे।

देश के विकास में सरदार पटेल का महत्व को सदैव याद रखा जाएगा । देश को स्थापित करने में सरदार पटेल की अहम भूमिका रही। सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा की सरदार पटेल ने देश की आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को वैचारिक एवं क्रियात्मक रूप में एक नई दिशा देने के कारण सरदार पटेल ने राजनीतिक इतिहास में एक गौरव पूर्ण स्थान प्राप्त किया था। कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में पटेल जी का महत्वपूर्ण योगदान था। कहा कि इस समय केंद्र व प्रदेश में चलने वाली सरकार पूरी तरह से विफल है और महापुरुषों के नाम पर राजनीति कर रही हैं। आज सरदार पटेल की विचारधाराओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनेताओं को सरदार पटेल से सीख लेनी चाहिए|कार्यक्रम में आये तमाम वक्ताओं ने भी सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। क्षेत्र की प्रतिभाओं और वरिष्ठ नागरिकों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। आईआईटी रुड़की में अध्ययनरत एम टेक की छात्रा अंकिता पटेल ने युवाओं को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की दिशा में प्रेरित किया। कार्यक्रम संरक्षक बाजीगर वर्मा, कार्यक्रम संयोजक इंजीनियर धर्मेंद्र वर्मा, रामानंद निषाद, विनय कुमार वर्मा , अधिवक्ता विनीत बिहारी पटेल, तनवीर हसन आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किये ।कार्यक्रम का संचालन हरिराम वर्मा व अध्यक्षता चन्द्र भान वर्मा ने की। इस कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, राम किशुन वर्मा, महेश वर्मा, बिन्दे वर्मा, रामसिंह वर्मा, त्रिभुवन यादव आदि लोग मौजूद रहे।

About Author