अन्नकूट पर आयोजित हुआ छप्पन भोग कार्यक्रम
अन्नकूट पर आयोजित हुआ छप्पन भोग कार्यक्रम
जौनपुर। लाइन बाजार थाना अंतर्गत स्थित सूर्य घाट पर स्थित राम जानकी मंदिर में अन्नकूट का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। विगत वर्षों से चली आ रही परंपरा के अंतर्गत 02 नवंबर 2024 दिन शनिवार को अन्नकूट और गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर छप्पन भोग का कार्यक्रम विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित हुआ। जिसके अंतर्गत बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तजनों ने पूजा अर्चना के फल स्वरुप प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महंत नरसिंह दास जी ने मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को 550 वर्ष प्राचीन मंदिर के इतिहास पर जानकारी देते हुए मंदिर प्रांगण में स्थित दो जीवित पूर्व गुरुओं की समाधि पर भी प्रकाश डाला तथा देवस्थान पर पहुंचे समस्त भक्तों एवं शिष्य गणों को शुभ आशीर्वाद के साथ प्रसाद का वितरण करके विगत वर्षों से चली आ रही परंपरा का पूर्ण रूप से निर्वाहन किया। इस अवसर पर अवनीश जी ,पौहारी, मनोज मिश्रा,बाबा,फलहारी दास ,मनीष ,आयुष ,रामजश इत्यादि समेत बड़ी संख्या में जहां मंदिर प्रांगण के पुजारी एवं क्षेत्रीय लोग प्रसाद का वितरण करते नजर आए वहीं अधिक संख्या में जनपद तथा गैर जनपद से पधारे साधू,संत एवं महंत तथा भक्त जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया।