प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार प्रयासरत: बृजेश सिंह प्रिंसू
-प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार प्रयासरत: बृजेश सिंह प्रिंसू
16 वीं बास्केटबाल होम टूर्नामेंट
-प्रदेश सरकार का खेल को नौकरी से जोड़ना सराहनीय: प्रोफेसर ओपी सिंह
-सुपर सीनियर व सीनियर वर्ग में कमला, वन पैलेस, पारूल व श्रद्धा हास्पिटल की टीम सेमीफाइनल मे
जौनपुर: पूर्व खिलाड़ी स्व. प्रमोद सिंह व मोहम्मद शाहिद की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने किया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जौनपुर बास्केटबाल एसोसिएशन व टीडी इंटर कालेज की टीम ने फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है वहीं सुपर सीनियर, सीनियर वर्ग कमला, वन पैलेस, पारूल व श्रद्धा हास्पिटल की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। मुख्य अतिथि एलएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कहा कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार प्रयासरत है।
टीडी कालेज के उमानाथ स्टेडियम पर सीनियर वर्ग के उद्घाटन मैच में कमला हास्पिटल की टीम ने पारूल हास्पिटल की टीम को 76-62 अंक से पराजित किया। मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सार्थक को दिया गया। दूसरे लीग मैच में श्रद्धा हास्पिटल ने वन पैलेस को 74-68 से पराजित किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रियांशू मौर्य रहे। इसी क्रम में अनवरत जीत के साथ जूनियर वर्ग में जौनपुर बास्केटबाल एसोसिएशन व टीडी इंटर कालेज की टीम ने फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है।
शनिवार को दूसरे दिन श्रद्धा हास्पिटल की टीम ने एसआरएस को, कमला हास्पिटल की टीम ने नवजीवन हास्पिटल को पराजित किया। रेफरी की भूमिका रहमुतुल्ला, राकेश सिंह, श्रीकृष्ण दुबे अबलू, अनिकेत सिंह व हर्ष सिंह आदि ने निभाई।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है। प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार प्रयासरत है। इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करना सराहनीय कदम है। इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे लोग बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे टीडी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर ओपी संह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेल को रोजगार से जोड़ने के साथ ही विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नौकरी दे रही है। इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है। अतिथियों का स्वागत खेलकूद परिषद के सचिव लाल बहादुर पाल,वरिष्ठ खिलाड़ी वीरभद्र सिंह, तेज बहादुर सिंह, डाक्टर सिद्धार्थ सिंह बाबू, प्रियंका सिंह, अंशुमान सिंह मोनू, अभिषेक सिंह रिक्की आदि ने किया। संचालन डा.राजेश सिंह व आभार अनिकेत सिंह व तेज बहादुर सिंह तेजू ने जताया। शिवा सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी भूपेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह मामा, चंद्र प्रताप सिंह, वेद प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।