November 22, 2024

सोशल मीडिया पर कम समय बिताना ही छात्रों के लिये हितकर

Share

सोशल मीडिया पर कम समय बिताना ही छात्रों के लिये हितकर
जौनपुर।नगर के मियांपुर स्थित साइबर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी पर शुक्रवार को सोशल मीडिया का छात्र जीवन पर प्रभाव विषयक सेमिनार/डिबेट कम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस डिबेट कम्पटीशन में इंस्टिट्यूट के सभी छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में संस्था के सभी प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया के छात्र जीवन पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर अपने विचार व्यक्त किये। संस्था के शिक्षक अनुज पटेल ने बताया कि संस्था छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिमाह विभिन्न विषयों पर गोष्ठी/वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करती है। संस्था के मंगल चौहान ने कहा कि वर्तमान समय में छात्र सोशल मीडिया पर अधिक समय दे रहें हैं, इससे उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग से छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और इससे सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता भी प्रभावित हो रही है। इसलिये सोशल मीडिया का प्रयोग छात्रों को सीमित मात्रा में करना चाहिए।
इस अवसर पर तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल तथा गिफ्ट पैक देकर पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में मंगल गौड़ को प्रथम, तनु सिंह को द्वितीय और साक्षी सिंह को तृतीय स्थान मिला। इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अंजली यादव ने किया।

About Author