January 28, 2026

आशनाई को लेकर मारपीट पर आमादा सात गिरफ्तार

Share

आशनाई को लेकर मारपीट पर आमादा सात गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के जमैथा गांव में आशनाई को लेकर दो पक्षों के लोग आमने सामने हो गए।दोनों पक्षों का बढ़ता तनाव देख कर किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया।सूचना मिलते ही थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव, चौकी प्रभारी मनोज राय मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।
उक्त गांव के निवासी चंदन माली व उनके परिवार के लोगो से दूसरे पक्ष के मोहम्मद अजीज के परिवार से आशनाई को लेकर झगड़ा व गाली गलौज होने लगा।दोनो पक्षो के लोग मारपीट पर आमादा थे।पुलिस ने एक पक्ष के चंदन माली व प सजंय पुत्रगण केदार माली व अमित माली पुत्र सजंय माली तथा दूसरे पक्ष के अजीज पुत्र नादिर,मोहम्मद असफाक तथा मोहम्मद अनीस पुत्रगण अजीज,व मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद मंसूर को गिरफ्तार कर लिया।सभी का चालान भेज दिया गया।

About Author