हौसला बुलंद चोरों ने दूसरी बार सरकारी विद्यालय में हाथ किया साफ, पुलिस बनी मूकदर्शक

हौसला बुलंद चोरों ने दूसरी बार सरकारी विद्यालय में हाथ किया साफ, पुलिस बनी मूकदर्शक
जौनपुर/ सिंगरामऊ
बदलापुर तहसील क्षेत्र के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक साथ प्राथमिक विद्यालय गोनौली व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चोरी की घटना सामने आई है। ऐसा पहली बार नहीं बल्कि दूसरी बार हुआ है। पहली बार की घटना में पुलिस कुछ ना कर सकी जिससे हौसला बुलंद चोरों ने दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। प्राथमिक विद्यालय गोनौली के प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने बताया कि रविवार को स्कूल बंद था सोमवार को जब वह स्कूल पहुंचे तो मेन गेट तो सुरक्षित था चोर बाउंड्री कूद कर अंदर पहुंचे थे और स्टोर रूम, प्रधानाध्यापक कक्ष व दो अन्य कक्ष समेत सभी का ताला गैस कटर से काटा गया था। प्रधानाध्यापक कक्ष के अंदर रखा हुआ सामान जिसमें एक बोरी गेहूं एक बोरी चावल तीन गैस सिलेंडर , चार गैस चूल्हा, बड़ी संख्या में बर्तन, आंगनबाड़ी किट , खेल का सामान समेत जो भी अंदर मिला चोरों ने सारे सामान पर हाथ साफ कर दिया। प्रधानाध्यापक ने इसकी जानकारी गांव के प्रधान रामचंद्र यादव को दी और प्रधान ने पुलिस को सूचना दी । प्रधान रामचंद्र यादव का कहना है कि इसके पहले भी चोरों ने एक बार चोरी की घटना को अंजाम दिया था कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।आज दूसरी बार उन्होंने विद्यालय पर हाथ साफ किया है। सिंगरामऊं थाने द्वारा एक सिपाही भेजा गया था । इस मौके पर गांव निवासी शशांक उपाध्याय, पंकज यादव, आलोक यादव मौजूद रहे।