पीएम मोदी के राष्ट्रनीति के चलते बीजेपी को मिल रहा समर्थन : मोहसिन रजा

पीएम मोदी के राष्ट्रनीति के चलते बीजेपी को मिल रहा समर्थन : मोहसिन रजा
राज्य हज कमेटी के चेयरमैन ने कहा – 2027 में भी यूपी में आएगी भाजपा सरकार
गाजीपुर। जिले के ताजपुर डेहमा गांव में रविवार की रात्रि फिजा महिला डिग्री कॉलेज के प्रबंधक सै. शहंशाह आब्दी के यहां एक निजी समारोह में शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश हज कमेटी के चेयरमैन, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव में जिस तरह से जनता ने तीसरी बार लगातार बीजेपी को पूर्ण बहुमत देकर सरकार भाजपा की बनवाई है उसने यह बात साबित कर दिया है कि पिछले एक दशक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रनीति के चलते विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। ऐसे में विपक्ष पूरी तरह बौखला गया है और अनाप-शनाप आरोप लगा रहा है। गुजरात का चुनाव हो या फिर मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव हों सभी जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति पर जनता ने मुहर लगाते हुए लगातार सरकार बनाने का काम किया। हालांकि जम्मू कश्मीर में खास तौर पर कश्मीर पर उतना समर्थन भाजपा को नहीं मिला जितना उसको मिलना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि विपक्ष खास तौर पर कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते देश की जो दुर्दशा हुई थी उसे केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, उबारते हुए विश्व स्तर पर भारत का मान सम्मान बढ़ाया है। संसद में वक्फ बोर्ड बिल लाने पर मोहसिन रजा ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने केवल वक्फ बोर्ड के नाम पर खास तौर पर मुसलमानों को गुमराह करने का काम किया और वो अभी भी कर रहे हैं। हकीकत ये है कि वक्फ बोर्ड कुछ खास लोगों का हमेशा कब्जा रहा है, जिन्होंने जमीनों को अवैध तरीकों से बेचकर अपना फायदा किया है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार वक्फ बोर्ड बिल लाकर भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने का काम कर रही है लेकिन ये बात कांग्रेस सपा व कुछ उलेमाओं को पसंद नहीं आ रही है जिसके चलते वे मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं। हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रजा ने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भाजपा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपना परचम लहराएगी और 2027 में भी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी क्योंकि भाजपा ने हमेशा राष्ट्रहित के लिए काम किया और जनता भी इस पर लगातार मुहर लगाने का काम कर रही है।