August 17, 2025

कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर अधेड़ गम्भीर रूप से घायल

Share

कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर अधेड़ गम्भीर रूप से घायल
जफराबाद।क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर हौज गांव के पास कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया।जिससे 58 वर्षीय साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद कार चालक वाहन सहित भाग गया।
हौज शिवाला गांव निवासी राजनाथ राजभर गांव में स्थित सरकार द्वारा संचालित गोशाला में काम करता है।वह गोशालानसे काम करके साइकिल से घर खाना खाने जा रहा था।हौज गांव के पास वह साइकिल से उतरकर पैदल ही चलने लगा।उसी समय लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही कार ने उसे टक्कर मार दिया।जिससे वह अचेत होकर सड़क के किनारे गिर गया।सूचना पाकर ग्राम प्रधान चंदन चौहान मौके पर पहुंच गए। राजनाथ को जिला चिकित्सालय ले गए।जहां उसका उपचार चल रहा है।

About Author