November 17, 2025

जमीनी विवाद में मारपीट कर रहे तीन गिरफ्तार

Share

जमीनी विवाद में मारपीट कर रहे तीन गिरफ्तार
जफराबाद।क्षेत्र के राजेपुर खजुरा गांव में गुरुवार को दो पक्षों में जमीन बंटवारे को लेकर मारपीट कर रहे तीन लोगों को सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।ऊक्त जमीन का विवाद काफी पुराना है।दोनो पक्ष कई बार बवाल कर चुके है।आज भी अगर पुलिस समय से नही पहुंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी।
ऊक्त गांव निवासी लालबहादुर व अमर बहादुर पुत्रगण लालजी का अपने पड़ोसी नंदलाल पुत्र किशुन का से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद पहले से चल रहा था।गुरुवार को दोनो पक्षों के लोग लाठी डंडा लेकर गाली गलौज व बवाल करने लगे।किसी ने सूचना पुलिस को दे दिया।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने तत्काल हल्के के एस आई धनुषधारी पाण्डेय को मै हमराहियों के साथ मौके ओर भेजा।वहां से ऊक्त तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आये।जहा उनका चालान किया गया।

About Author