संचारी रोग को हराने के लिए दस्तक अभियान को सफल बनाये – अस्मिता सेन

Share

संचारी रोग को हराने के लिए दस्तक अभियान को सफल बनाये – अस्मिता सेन

मुफ्तीगंज विकास खंड कार्यालय के प्रांगण में आज सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तायो को बुलाया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन,सीडीपीओ व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आंगनबाड़ियों को निर्देशित किया गया की संचारी रोग को हारने के लिए दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चल रहा है इस अभियान के तहत लोगो जागरूक कर आप सभी लोग अपने क्षेत्र में गांव में मोहल्ले में दावों का छिड़काव करें जहां भी जल जमा हो और गांव के सभी स्थानों पर दावों का छिड़काव कर संचारी रोग अभियान को सफल बनाये

खंड विकास अधिकारी के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्तायो को बताया गया कि सरकार के द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसको जन जन तक पहुंच कर लाभार्थियों को लाभ दिलाने का भी कार्य आप सभी लोग तेजी से करें ताकि सरकार के द्वारा जन सहयोगी लाभों का जो अभियान चलाया जा रहा है यह पूर्णत: सफल हो सके
गांव में उन सभी लाभार्थियों का जो 70 वर्ष पूर्ण कर लिये हो उन सभी लोगो की सूची बनाकर आयुष्मान कार्ड में बनवाने का कार्य करे
धीरज सोनी

About Author