15 अक्टूबर 2024 को विभागीय जलाशयो की नीलामी

Share

15 अक्टूबर 2024 को विभागीय जलाशयो की नीलामी

 
जौनपुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य शाहिद जमाल ने अवगत कराया कि मत्स्य विभाग के 11 विभागीय जलाशयों यथा सेउर, रेहटी, सरायखेता, आदमपुर, बदायूं, नारायनपुर, मिर्जापुर, मल्हनी, हिदरहिया, मैनीपुर, सुन्दरकोई, की नीलामी 15 अक्टूबर 2024 को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में निविदा प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी। जिस हेतु आधार कार्ड, पेन कार्ड, शपथ पत्र, बयाने की धनराशि (न्यूनतम आरक्षित मूल्य का 10 प्रतिशत) और हैसियत प्रमाण पत्र आदि प्रपत्रो का अनिवार्य रूप से संलग्न किया जाना है। निविदा फार्म विकास भवन के द्वितीय तल मत्स्य विभाग के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। 

About Author