November 18, 2025

प्रभु श्रीराम का चरित्र प्रेरणा दायक :-डॉ हरेन्द्र

Share

प्रभु श्रीराम का चरित्र प्रेरणा दायक :-डॉ हरेन्द्र
जफराबाद।भगवान श्रीराम जी का चरित्र जीवन के लिए प्रेणादायक है।मनुष्य को उनके विचारों के साथ अपना जीवन जीना चाहिए।यह बातें गुरुवार की रात को श्री रामलीला समिति जफराबाद के तत्वाधान में कस्बे के स्पर्श मैरेज लान में आयोजित रामलीला का बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पूर्व विधायक डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि हमे अपने चरित्र मे श्रीरामजी के जीवन काल में जिस तरह से संघर्षों के समय भी धैर्य बनाये रखा वह सराहनीय है।विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर पवन कुमार ने कहा कि जीवन के कष्टों से उबरना हो तो श्रीरामजी के जीवन को देखे।सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा।इसके पूर्व अतिथियों ने श्री रामलीला का फीता काटकर उद्घाटन किया।तत्पश्चात व्यास मंच का पूजन किया गया। उदघाटन के मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष जबिन्दर साहॅू, एवं व्यवस्थापक पूर्व चेयरमैन प्रमोद कुमार बरनवाल,थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव, प्रवीण सिंह आदि के द्वारा बैकुण्ठवासी श्री लक्ष्मी नारायण की आरती उतार कर रामलीला की शुरुआत कराया।
रामलीला में अयोध्या से आये कलाकारों ने नारद मोह,विश्व मोहिनी स्वयंवर व रावण-जन्म की मनोहारी लीला प्रस्तुत की। इस अवसर पर डा0 राधेश्याम, डा0 अतुल गुप्ता, प्रवीण सिंह, विवेक सिंह, दीनानाथ निगम, छोटेलाल जायसवाल, तेज बहादुर गिरि, रामजी गुप्ता, विजय बरनवाल, भगवन्त बरनवाल, बृजनन्दन स्वरूप, अखिलेश सिंह, शिवम् बरनवाल, विनय गुप्ता, गुड्डू निगम, चन्द्रशेखर सरोज, संजय शर्मा, लालमन प्रजापति सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About Author