गाय के चक्कर मे यादव जी खा गयें गच्चा, गवाएं एक लाख

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव में गाय लेने आयें यादव जी को एक ठग द्वारा गच्चा देकर उनका करीब एक लाख रूपये लेकर फरार होनें का मामला सामने आया है । शाम तक इंतजार करने बाद भी जब वह वापस नहीं आया तो यादव जी ने जलालपुर थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। स्थानीय पुलिस से यादव जी को मदद नहीं मिला तो यादव जी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
बताया गया कि चंदवक थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव निवासी दूधनाथ यादव बीते 3 सितंबर को जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव निवासी अजय सिंह के घर गाय लेने आयें थे। दोनो के बीच दो गयों की किमत निन्यानवे हजार तय हुई। आरोप है कि अजय ने दूधनाथ से कहा कि आप परेशान मत होइए हम पिकअप बुलाकर ला रहें और उसी से आपके घर गाय को भेज दिया जाएगा। पिकअप बुलाने गये अजय देर शाम तक घर वापस नही लौटा और फोन करने पर मोबाइल भी नहीं उठाया। घर वालों ने भी गाय देने से मना कर दिया। दूसरे दिन जब दूधनाथ फिर अजय के घर गए तो उनको गाय की जगह धमकियां मिलने लगी।