आपसी भाईचारे के साथ मनाएं पर्व :-सीओ सिटी

Share

आपसी भाईचारे के साथ मनाएं पर्व :-सीओ सिटी
जफराबाद।आपसी भाईचारे के साथ सभी लोगों को त्योहार मनाना चाहिए।किसी भी नई परम्परा की शुरुआत कोई नही करे।यह बातें स्थानीय थाने में आयोजित
शांति समिति की बैठक में बोलते हुए सीओ सिटी देवेंद्र सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि यदि किसी नई परम्परा को शुरू करना है तो उसके लिए पुलिस को आकर जरूर जानकारी दे दें। कही भी समस्या आ रही हो उसे अवगत कराएं।
बैठक में मौजूद व्यापार मंडल जफराबाद के अध्यक्ष उमाकांत गिरि ने नवरात्र में मुख्य मार्केट में होने वाले जागरण हेतु उस दिन विशेष सुरक्षा का मुद्दा उठाया तथा कस्बे में कुल 12 दुर्गा प्रतिमा पंडालों तथा दो आयोजित होने वाली रामलीला मंचन के दौरान उचित सुरक्षा की मांग किया।चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान ने विसर्जन कुंड को लेकर होने वाली समस्या से सीओ सिटी को अवगत कराया। सीओ सिटी ने कहा कि इस प्रकरण पर उपजिलाधिकारी सदर से बात करके समस्या का निदान निकाला जायेगा।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने जागरण हेतु एक दिन पूर्व सूचना देने की बात कही।
इस अवसर पर चंद्रशेखर सरोज, रविंद्र साहू ,रिशु सिंह, सोलंकी निक्कू सिंह,वेद प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author