November 18, 2025

रथ व डीजे के साथ निकाली गई भगवान राम की शोभायात्रा

Share

रथ व डीजे के साथ निकाली गई भगवान राम की शोभायात्रा
1-हजारों लोगों जयश्रीराम के जयकारे से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
जफराबाद।क्षेत्र की श्री दया नारायण लीला समिति कबुलपुर के तत्वधान में बुधवार को। भगवान श्रीरामजी व लक्ष्मण जी की विशाल के शोभायात्रा निकाली गयी।यह शोभायात्रा क्षेत्र के दर्जनों गांवों तथा जफराबाद कस्बे तक गयी।
शोभायात्रा के प्रभारी उमेश मिश्रा की देखरेख में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत कबुलपुर बाजार से हुई।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अवनीश सिंह ने शोभायात्रा के वाहन को झंडा दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा कबूलपुर बाजार से शुरू होकर बीबीपुर,सुंगूलपुर, खरचलपुर,शिवपुर,संखोई,केशवपुर,गयासपुर ,जगदीशपुर, सैदपुर,हुंसेपुर नत्थनपुर, होते हुए जफराबाद कस्बा में जाकर समाप्त हुई।
जफराबाद में संदीप सेठ ने अपने परिवार के साथ रथ पर सवार राम लक्ष्मण की आरती उतारी। वही पर श्री राम के जयकारों के साथ पूरा कस्बा राममय हो गया।
इस मौके पर योगेश श्रीवास्तव ,प्रदीप श्रीवास्तव,विनय श्रीवास्तव, अरविंद जायसवाल,सुरेंद्र यादव, अखिलेश सिंह,कृपाशंकर यादव,अखिलेश सिंह पत्रकार,संजय यादव,शरद यादव,सत्यम श्रीवास्तव, मिताई जायसवाल,भूपेश श्रीवास्तव, ज्ञानेश श्रीवास्तव,आनंद विश्वकर्मा,राम आसरे मिश्रा,प्रिंस श्रीवास्तव, बृजेश मिश्रा,आदि समिति के लोग रहे।

About Author