November 18, 2025

शुभम यादव गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया जनपद का नाम

Share

शुभम यादव गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया जनपद का नाम

केराकत जौनपुर।

सिहौली गांव निवासी शुभम यादव सीनियर यूपी स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का बढ़ाया मान परिवार समेत क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल।

विदित हो कि गोरखपुर में दो दिवसीय सीनियर यूपी स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित हुई जिसने प्रदेश से कई टीमों ने भाग लिया टूर्नामेंट में नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया।

डबल मेंस के फाइनल में केराकत के शुभम यादव व बाल केसरी यादव ने अपने प्रतिद्वंदी अर्चित व शिवम को पहले राऊंड ने 21 -14 और दूसरे राऊंड में 21 -12 से परास्त कर गोल्ड मेंडल अपने नाम कर परिवार समेत जनपद का नाम रोशन किया। गोल्ड मेंडल पाने की खबर जैसे ही परिवार में होते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। जीत की खबर क्षेत्र में होते ही पैतृक निवास सिहौली पर बधाई देने वालो का तांता सुबह से लगा रहा।वही शुभम यादव ने अपनी जीत का श्रेय परिवार समेत प्रो बैडमिंटन सेंटर को देते हुए कहा कि मेरा सपना है देश के लिए खेलना व गोल्ड मेंडल जीतना

About Author