वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में डिजिटल और सोशल मीडिया मार्केटिंग पर कार्यशाला का आयोजन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में डिजिटल और सोशल मीडिया मार्केटिंग पर कार्यशाला का आयोजन
जौनपुर: कुलपति प्रो. वंदना सिंह के दिशा निर्देशन में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा गया है, जिसका विषय “डिजिटल और सोशल मीडिया मार्केटिंग” है। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित हो रही है। कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री मिथिलेश तिवारी हैं, जो दुबई स्थित कंपनी 360 ग्रोथ हैकर्स के डिजिटल और सोशल मीडिया हेड हैं। उन्होंने कार्यशाला के पहले दिन प्रतिभागियों को डिजिटल मार्केटिंग की महत्वपूर्ण अवधारणाओं से अवगत कराया और बताया कि किस प्रकार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का सही उपयोग करके व्यवसायों को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। आज कार्यशाला का दूसरा दिन है, जिसमें श्री तिवारी ने उभरते हुए सोशल मीडिया टूल्स और ट्रेंड्स के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि डिजिटल मार्केटिंग में लगातार नए-नए ट्रेंड्स और तकनीकों का आना व्यवसायिक सफलता के लिए कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रतिभागियों को सोशल मीडिया मार्केटिंग की रणनीतियों को और प्रभावी बनाने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। तीन दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के कई छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में नए अवसरों के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक कौशल प्रदान करना है। कल कार्यशाला का अंतिम दिन होगा, जिसमें प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल सत्र में भाग लेने का अवसर मिलेगा और वे अपने डिजिटल मार्केटिंग कौशल का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा श्रेया मिश्रा ने किया एवम् धन्यवाद ज्ञापन सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम दौरान कर्यालय प्रभारी श्याम त्रिपाठी एवम् प्लेसमेंट सेल के मुख्य छात्र सदस्य दिव्यांशु संजय, रुद्रांश चतुर्वेदी, शिवांश श्रीवास्तव, हरी ओम साहू, आर्यन पाण्डेय ,आयुष गुप्ता एवम् आदि छात्र उपस्थित रहे।