पशु तस्करी पिकप का टायर निकलने के बाद गाड़ी छोड़ हुए फरार

Share

जौनपुर

पशु तस्करी पिकप का टायर निकलने के बाद गाड़ी छोड़ हुए फरार

जौनपुर जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इजरी गांव के पास आज सुबह वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही पिकप पर लदी भैंस को पशु तस्कर छोड़ कर हुए फरार

पिकप गाड़ी का पिछला चक्का निकल जाने के कारण पशु तस्कर पिकप में लदी भैंस को ले जाने में हुए असफल वहां के ग्रामीणो व राहगीरो की नजर जब पिकप में लदी भैंस पर पड़ी तो ग्रामीणो को देखकर पशु तस्कर पिकप में लदी भैंस व पिकप छोडकर मौका का फायदा उठाकर भाग निकले वहां के ग्रामीणो ने इसकी सुचना तुरंत डायल 112 नंबर स्थानीय जाने पर दी सूचना पाकर मौके पर डायल 112 नंबर की पुलिस व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर पिकप में लदी एक भैंस दो पडिंया और एक पडंवा को अपने कब्जे में ले लिया।

About Author