आकाशीय बिजली गिरने से गाय मरी,किशोर बचा

आकाशीय बिजली गिरने से गाय मरी,किशोर बचा
जफराबाद।क्षेत्र के बीबीपुर गांव में शनिवार की शाम को तेज बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरी।जिसके चपेट में आकर गाय मर गयी।एक सात वर्षीय किशोर बाल बाल बच गया।
उक्त गांव निवासी अमरनाथ यादव की गाय दरवाजे पर बंधी हुई थी वर्षा के दौरान तेज चमक के साथ आकाशी बिजली गिरने से गाय की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि थोड़ी सी दूर पर अमरनाथ का पोता आर्यन यादव रहा।वह बादल के तेज गर्जना और चमक को देख बेहोश हो गया।हालांकि उसे कुछ हुआ नहीं है।