जफराबाद पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

Share

जफराबाद पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
जफराबाद।क्षेत्र के जोगीबीर बाबा पूल के पास पुलिस ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया।चेकिंग के दौरान हड़कम्प मच गया।दिन में अचानक थाने की दोनो पुलिस जीप तथा 112 डायल की जीप ऊक्त पूल पर पहुंच गई।उसके बाद एक घण्टे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान कई बाइकों का कागजात के अभाव तथा हेलमेट नही पहने जाने पर ऑनलाइन चालान किया गया।पुलिस द्वारा ओस चेकिंग अभियान को देखकर लोगो मे चर्चा रही के सम्भवतः कोई बड़ा बदमाश या कुछ और मामला तो नही था।क्योंकि इतने व्यापक स्तर और चेकिंग से लोगों में यही चर्चा है।

About Author