October 15, 2025

शहीद स्मारक पर नही लगा मेला, नही पहुंचा कोई अधिकारी

Share

शहीद स्मारक पर नही लगा मेला, नही पहुंचा कोई अधिकारी
जफराबाद।क्षेत्र के हौज गांव में स्थित हौज स्मारक पर मंगलवार को लगने वाला मेला सरकारी अधिकारियों के उदासीनता के चलते नही लगा।ग्रामीणों ने शहीद स्मारक पर कर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया।
कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी रतन सिंह परमार ने बताया कि हर वर्ष यहां प्रशासन द्वारा शहीद मेले में विभागीय कैम्प लगाकर ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाता था।कार्यक्रम में काफी अधिकारी व राजनेता भी आते रहे।पिछले वर्ष भी कोई अधिकारी नही नही आया था।इस वर्ष भी सुबह से बरसात होने से लोग नही आये।शाम को गांव के प्रधान चंदन चौहान,गुलाब सिंह एडोकेट,अरुण शुक्ला, दिनेश सिंह,प्रदीप चौहान, नर्सिंग चौहान, ने स्मारक पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

About Author