January 23, 2026

किराए पर लिया गया दुकान दबंग नहीं कर रहा है खाली

Share


केराकत। नगर के नरहन मोहल्ला निवासी माधुरी पत्नी रमाशंकर ने किराए पर दिए दुकान पर दबंग द्वारा जबरन कब्ज करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने दबंग के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस से गुहार लगायी है।
पीड़िता माधुरी ने बताया कि उसने अपनी दुकान को तीन साल के लिये किराए पर दिया था। किराए दार समय- समय पर किराया भी दिया करता था परन्तु अब उसकी नियत खराब हो चुकी है और वह दबंगई के बल पर मेरा दुकान खाली नहीं कर रहा है। आरोप यह भी है कि दंबग किरायेदार दुकान में कब्जा करने के साथ ही चार-पांच अज्ञात अराज़क तत्वों को बुलाकर दुकान में बैठाकर शराब पीने के साथ ही पीड़िता का ताला तोड़कर दुकान के शटर में अपना ताला लगा दिया है। दबंग द्वारा दुकान में कब्जा किये जाने से परेशान पीड़िता ने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।

About Author