मुद्रित मूल्य से अधिक दामों में ग्राहकों को बेची जा रही अंग्रेजी शराब।
मुद्रित मूल्य से अधिक दामों में ग्राहकों को बेची जा रही अंग्रेजी शराब।
जौनपुर-जिले के कजगांव बाजार में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर दुकानदार के द्वारा मनमानी ढंग से मुद्रित मुल्य से अधिक दामों में अंग्रेजी शराब की बिक्री खुले आम की जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दुकान पर शराब लेने वाले ग्राहकों को मुद्रित मूल्य से 10रूपये अधिक दुकानदार द्वारा लिया जा रहा है।जब की शराब की बोतल पर जो प्रिंट रेट लिखा है उससे अधिक मूल्य पर नहीं शराब बेचने का निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके कजगांव बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान में प्रिंट रेट से अधिक दाम में खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है।