सभासद सहित भाई, पिता, सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सभासद सहित भाई, पिता, सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामला दूसरे के खेत को नष्ट करने व जानमाल की धमकी देने का
जौनपुर। तीव्र आवाज में डीजे लगाकर देर रात्रि तक गाना बजाते हुये पार्टी करने के साथ ही बगल स्थित खेत के किनारे लगे बांसों को उखाड़कर फेंकने, खेत में बोयी मक्के की फसल को पैरों से कुचलकर बर्बाद करने, दूसरे दिन सुबह शिकायत करने पर पहुंची पुलिस के सामने गाली—गलौज देने एवं जानमाल की धमकी देने के मामले में पुलिस गम्भीर हो गयी। इसी को लेकर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उपरोक्त मामले के आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही शुरू कर दिया। यह मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले की है जहां के समाजसेवी लाल बहादुर यादव नैपाली ने कोतवाली पुलिस से शिकायत किया कि मोहल्ले के ही सभासद मनीष यादव ने अपने भाइयों एवं साथियों के साथ मिलकर मेरे खेत के बगल में डीजे बजाकर रात्रि भर पार्टी किया। साथ ही मेरे खेत के किनारे लगे बांसों को उखाड़कर फेंकने के साथ ही मक्के की फसल को पैरों से रौंद कर नष्ट कर दिया। दूसरे दिन सुबह शिकायत किया तो मारपीट पर आमादा हो गये जहां से दूरभाष के माध्यम से शिकायत करने पर पहुंची पुलिस के सामने भी गाली—गलौज देते हुये जानमाल की धमकी देने लगे। इस पर कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत किया तो पुलिस ने सभासद मनीष यादव के साथ उनके भाई आशीष यादव, पिता बांके लाल यादव के अलावा सभासद के सहयोगी सुमित यादव, सत्यम यादव, अवधेश यादव, ऋषु यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत धारा 191 (2), 352, 351 (3), 324 (4) एवं 131 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया