November 18, 2025

पेड़ की डाल गिरी संयोगवश बचे कार सवार लोग

Share

पेड़ की डाल गिरी संयोगवश बचे कार सवार लोग
जफराबाद।क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार को पेड़ से टूटकर एक मोटी डाल हाइवे पर गिर पड़ी।पेड़ की डाल की चपेट में वहां से निकल रही कार बाल बाल बच गयी।अन्यथा उसके भीतर सवार आधा दर्जन लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते।
ऊक्त क्रासिंग से मात्र 100 मीटर दूर वह पेड़ स्थित है।जिसकी डाल गिरी।सँजोगवश उस समय क्रासिंग खुली थी।अन्यथा वहां तक वाहनों की कतार लगी रहती है।खड़े वाहन पर डाल गिरती तब भी घटना हो सकती थी।डाल गिरने के बाद वहां पर जाम की स्थिति हो गयी।क्रासिंग के वाहनों की लंबी कतार लग गयी।हालांकि पुलिस ने उसे हटवाया तब जाकर आवागमन सुचारु हो सका।

About Author