November 18, 2025

मत्स्य विभाग में नवीन योजना एयरेशन सिस्टम हेतु नवीन योजना का शुभारम्भ

Share

मत्स्य विभाग में नवीन योजना एयरेशन सिस्टम हेतु नवीन योजना का शुभारम्भ
जौनपुर – मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य शाहिद जमाल ने बताया कि पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों को समर्पित, एयरेशन स्टिम स्थापना नामक एक नवीन योजना का शुभारम्भ मत्स्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन को मत्स्य विभाग की विभागीय वेबसाइट http//fisheries.up.gov.in  पर 05 अगस्त 2024 से 19 अगस्त 2024 तक किया जा सकता है।

               योजना में मत्स्य बीज हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पट्टे के तालाब पर ऐसी महिला मत्स्य पालक जिसके तालाब की पट्टा अवधि 05 वर्ष शेष हो आवेदन कर सकते है। 0.5 हे0 के तालाब पर एक एयरेटर, एवं 1.00 हे0 अथवा उससे बड़े तालाब पर अधिकतम 02 एयरेटर प्रति महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हे० हो आवेदन कर सकते है।

About Author