November 18, 2025

धर्मेंद्र गुप्ता अध्यक्ष व नवीन मिश्रा ने सचिन पद की ली शपथ। लायंस क्लब गोमती ’ का 35वाँ अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न*

Share

धर्मेंद्र गुप्ता अध्यक्ष व नवीन मिश्रा ने सचिन पद की ली शपथ। लायंस क्लब गोमती ’ का 35वाँ अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न*

लायंस क्लब जौनपुर “ गोमती “ 321E का 35वां अधिष्ठापन एवं शपथ ग्रहण समारोह शहर के एक होटल, में सम्पन्न हुआ । इस समारोह का उदघाटन मल्टीपल काउन्सिल सेक्रेटरी जेएन श्रीवास्तव नें किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलाध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा ,अधिष्ठापन अधिकारी उपमंडलाध्यक्ष प्रथम डॉ अर्पणधर दूबे,दीक्षा अधिकारी उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय उदय चंदानी और मुख्य वक्ता के तौर पर गेट एरिया लीडर डॉ क्षितिज शर्मा उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सत्र 2023-24 के अध्यक्ष धनंजय पाठक ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन व सचिव गौरव श्रीवास्तव ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत की।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता नें शपथ ग्रहण के उपरान्त अपने सत्र में होने वाले सेवा कार्य और स्थाई परियोजना के बारे में लोगों को बताया । नवीन कुमार मिश्रा ने सचिव पद की शपथ लेते हुए इस सत्र और लायंस क्लब जौनपुर ‘गोमती’ को एक नई बुलंदियों पर ले जाने की बात की ।डॉ रश्मि मौर्या ने कोषाध्यक्ष की शपथ लेते हुए तन , मन , धन से क्लब के हर एक कार्यक्रम में समर्पित होने की बात की। इस मौके पर सभी सदस्यों ने मानव सेवा करने का संकल्प लेते हुए आगे कार्य जारी रखना का वचन दिया कार्यक्रम में डी. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता , जोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता , सुधा मौर्या , डॉ सरला,डॉ सुलोचना सिंह ,उपाध्यक्ष सै हसनैन कमर ‘ दीपू ‘,संतोष साहू व लायंस क्लब ‘गोमती’ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा अन्य सभी प्रतिष्ठित सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति नें कार्यक्रम में नई ऊर्जा का संचार किया। लायंस क्लब ‘गोमती’ के सेवा भाव और समर्पण से प्रभावित होकर पांच नये सदस्यों डॉ इरफान खान,दिनेश जायसवाल, मनोज जायसवाल, शाहिद हुसैन, राजेश सिंह ठर्रा नें भी लायंस क्लब ‘ गोमती ‘ की सदस्यता ग्रहण की। स्वागत भाषण चार्टर अध्यक्ष डॉ जीसी सिंह तथा संचालन मनीष गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष डॉ राजेश मौर्या नें अतिथियों और उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

About Author