December 23, 2024

फर्जी बैनामा कराने वाले जिले का टाप टेन अपराधी और उनके साथी पर केस दर्ज।

Share

फर्जी बैनामा कराने वाले जिले का टाप टेन अपराधी और उनके साथी पर केस दर्ज।

बदलापुर-
कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस चौकी के अन्तर्गत आने वाले कमालपुर गाँव निवासी वेद प्रकाश तिवारी पुत्र लालचंद तिवारी ने जौनपुर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाएं है कि जिले का टाप टेन अपराधियों में से एक अपराधी ओमप्रकाश पाण्डेय पुत्र शारदा प्रसाद पाण्डेय निवासी भटेहरा के साथ रहकर विजय कुमार भी कई फौजदारी आदि मुकदमे में संलिप्त है। विजय कुमार ने एक फर्जी बैनामा ओमप्रकाश पाण्डेय को लिखकर प्रार्थी का दुश्मन बना दिया,बाद में घनश्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा करवाए गए सुलह समझौता के बावजूद भी जिले का टाप टेन अपराधी ओमप्रकाश पाण्डेय ने फर्जी मुवायदा सुलह नामा के खिलाफ़ लिखकर परेशान कर और करवा रहे हैं।विजय कुमार रोड़ किनारे की जमीन उक्त बदमाशों के सहयोग से कब्जा कर प्रार्थी के पीछे कर दिया है। जबकि वह जमीन परमानंद और सुरेन्द्र प्रसाद सगे भाइयों की है‌।जिस पर कमिश्नर महोदय का स्थगन आदेश भी है।इतना ही नहीं उक्त लोग सरकारी सोलिंग मार्ग को भी बंद करवा दिया है।दबंगई के बल पर उक्त सोलिंग पर चार पहिया वाहन रोक देते हैं।फिलहाल उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा के आदेश पर बादलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार मिश्रा ने जिले के टाप टेन अपराधी ओमप्रकाश पांडेय और उनके साथी विजय कुमार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

About Author