सरकोनी से रसयना जनसंपर्क मार्ग से जाने वाले कचगांव नगर पंचायत पास के राजेपुर बाजार सड़क हालात,सड़क में गड्ढे है कि गढ्ढे में सड़क दुर्घटना को दावत देती खराब सड़के

Share

सरकोनी से रसयना जनसंपर्क मार्ग से जाने वाले कचगांव नगर पंचायत पास के राजेपुर बाजार सड़क हालात,
सड़क में गड्ढे है कि गढ्ढे में सड़क दुर्घटना को दावत देती खराब सड़के —-

जौनपुर/ सरकोनी के विकास खंड क्षेत्र के सड़क के विकास की बात करे तो देखा जाय तो सरकार के इस बात पर बड़ा सवाल यह उठता है कि केवल सरकारी पन्नै पर ही विकास केवल दिख रहा है। आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यह दावा करते थे कि। बरसात के पहले उत्तर प्रदेश के हर जिले की सड़कों की व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी। सड़क चाहे ग्रामीण हो या नगरी या राजकीय बरसात के पहले हर सड़क गढ्ढे मुक्त हो जाय। लेकिन आपको बता दें कि जौनपुर जिले के सरकोनी बाजार से रसयना मार्ग जिसका सम्पर्क जौनपुर वाया मिर्जा पुर जन सम्पर्क मार्ग को जोड़ता है। जिस जन सम्पर्क मार्ग से रोजाना स्कूलों की बस, स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस से लेकर प्राइवेट सवारी बसें और व्यापारियों के , छोटे वाहन से लेकर बड़े वाहन गुजरते हैं। आज वहीं आपको बताते चलें कि कचगांव नगर पंचायत के पहले राजेपुर बाजार में सड़क में गड्ढे हैं कि गढ्ढे में सड़क यह इसका अनुमान वहां से गुजरने वाले ग्रामीणों व राहगीरों को अनुमान लगाना मुश्किल पड़ जा रहा है। ऐसे में देखा जाय तो इस हालात में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्या इस दुर्घटना के इंतजार में पी 0 डब्ल्यू 0डी0 विभाग के उच्च अधिकारि इंतजार कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार के आला अधिकारी या मंत्री। अब देखना है कि इस सड़क की हालात इन आला अधिकारि व मंत्रियों के हांथ में है या राम भरोसे।

सी- भारत न्यूज से संवाददाता राजकुमार बेनबंशी की खास रिपोर्ट

About Author