February 5, 2025

जलालपुर में आकाशी बिजली का कहर, कई घरों का विद्युत उपकरण ध्वस्त

Share

जौनपुर। जलालपुर में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। आकाशी बिजली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर के प्रांगण में स्थित एक हरे पेड़ पर गिरी। बिजली गिरने से हरे पेड़ में आग लग गई और आसपास के कई घरों का विद्युत उपकरण इनवर्टर, फ्रिज, टीवी सहित अन्य समान ध्वस्त हो गई। आकाशी बिजली गिरने से जिस कदर से हरे पेड़ में आग लगी है अगर यह आकाशी बिजली किसी के ऊपर गिरी होती तो उसका मृत्यु निश्चित था। आकाशी बिजली से पेड़ में आग लगने की लाइव तस्वीर किसी ने मोबाइल में किया कैद। जो अब हो रहा है तेजीसे हो रहा है वायरल।

About Author