January 24, 2026

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Share

जौनपुर

केराकत तहसील अंतर्गत हरिकरन पट्टी गांव में भीटे की जमीन पर निर्माणाधीन मकान पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने जमींदोज कर अतिक्रमण मुक्त कराया।मिली जानकारी के अनुसार केराकत तहसील के हरिकरन पट्टी देवाकलपुर गांव निवासी बखेड़ू सरोज भीटे की जमीन पर वर्षो से कब्जा जमाकर पक्के मकान का नव निर्माण करा रहे थे।गांव के ही कुछ लोगों ने राजस्व विभाग में अतिक्रमण की शिकायत की थी।राजस्व विभाग द्वारा कई बार चेतावनी के बावजूद भीटे की जमीन पर कब्जा धारक कब्जा कर पक्के मकान का निर्माण करा रहा था।मंगलवार की अपराह्न उपजिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार तहसीलदार महेंद्र कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी केराकत प्रतिमा वर्मा कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार सिंह के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच उक्त अवैद्य निर्माण पर बुलडोजर चलवाकर भीटे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया।घटना के समय कब्जाधारक के परिजन डरे सहमे हुए थे।
पूछे जाने पर तहसीलदार महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार का आदेश है की सभी सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त कराया जाय।और उक्त जमीन पर पौधरोपण कराया जाएगा।

About Author