बयालसी महाविद्यालय में 32 वें दो दिवसीय विश्वविद्यालय रोवर/ रेंजर समागम संपन्न।
बयालसी महाविद्यालय में 32 वें दो दिवसीय विश्वविद्यालय रोवर/ रेंजर समागम संपन्न।
जलालपुर(जौनपुर)। बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर, जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 32 वें दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर /रेंजर समागम का शनिवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- प्रोफेसर प्रेम नारायण सिंह, निर्देशक, एयूसीटीई, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, एवं अध्यक्ष-डॉ जगदीश सिंह दीक्षित , विशिष्ट अतिथि-प्रोफेसर समर बहादुर सिंह और प्रोफेसर अनिल प्रताप सिंह थे
बयालसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अलकेश्वरी सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को स्कार्फ, बैज, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
32 वें दो दिवसीय विश्वविद्यालय रोवर/ रेंजर समागम में समग्र रूप से रोवर्स में पीजी कॉलेज गाजीपुर प्रथम स्थान एवं बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं रेंजर्स में समग्र रूप से पीजी कॉलेज गाजीपुर प्रथम स्थान, राजकीय महिला पीजी कॉलेज गाजीपुर द्वितीय स्थान एवं बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमें अब प्रदेश स्तरीय समागम के लिए बागपत में अपना दमखम दिखाएंगी।
इस समागम में कुल 20 प्रतियोगिताओं के अंतर्गत प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के रूप में प्रोफेसर शंभू राम, जिला मुख्यायुक्त, रोवर/रेंजर, डॉ गंगेश सिंह दीक्षित, फुपुक्टा प्रतिनिधि, डॉ विजय कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, डॉ सारिका सिंह, डॉ मुक्ता राजे एवं अन्य महाविद्यालयों के सम्मानित अतिथिगण, आचार्य, बयालसी महाविद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजन सचिव श्री अनिल कुमार, जिला संयुक्त सचिव, रोवर /रेंजर थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय नारायण सिंह, सह आचार्य एवं आभार प्रदर्शन डॉ प्रतिभा सिंह, सह आचार्य, बयालसी महाविद्यालय द्वारा किया गया।