February 7, 2025

कैंपस को पालीथीन मुक्त का स्वयंसेवकों ने लिया संकल्प

Share

कैंपस को पालीथीन मुक्त का स्वयंसेवकों ने लिया संकल्प

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छठवें दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में, विभिन्न विभागों के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविका ने हरित कैम्पस क्लीन कैंपस पहल के तहत अपने कैंपस को प्लास्टिक-मुक्त बनाने का उत्साह दिखाया।
कैप्टन सचिन के नेतृत्व में, विकास, कृष्ण कुमार, शशि कुमार, सुनील कुमार सहित टीम ने कैंपस पर एकल उपयोग के प्लास्टिक को समाप्त करने का निर्णय लिया। इस महत्वपूर्ण पहल को कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. विशाल यादव, डॉ. अजय कुमार मौर्या, डॉ. विनय वर्मा और कर्मचारियों मैलाश और बांके लाल यादव का साथ मिला।
डॉ. झांसी मिश्रा और डॉ. आशीष गुप्ता ने स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को कहा कि स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास हो सकता है जिससे पठन-पाठन में उनका काफी सुविधा का वातावरण प्रदान करेगा। इस समर्पित टीम ने प्लास्टिक कचरे को हटाने के लिए कदम उठाया, पर्यावरण में सतत सुधार और पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देते देते हुए विश्वविद्यालय को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए समस्त छात्रों के साथ शपथ ग्रहण भी कराया गया । इस महत्वपूर्ण पर्यावरणीय पहल के बारे में और अपडेट के लिए समय-समय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा पहल की जाती रही है।

About Author