जनपद में कोविन की तरह 13 से चलने लगेगा यूविन पोर्टल

Share

जनपद में कोविन की तरह 13 से चलने लगेगा यूविन पोर्टल

जनपद में कोविन की तरह 13 से चलने लगेगा यूविन पोर्टल
अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को देंगे जानकारी

जौनपुर, 06 मार्च 2024।
जनपद में 13 मार्च से यूविन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि इसके लिए सीएमओ कार्यालय सभागार में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर और ब्लाक डाटा आपरेटर को जानकारी दी गई। दो दिनों में कुल 80 प्रतिभागियों ने यूविन पोर्टल चलाना सीखा। यह लोग अपने-अपने ब्लाक में जाकर सात और आठ मार्च को फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। इस पोर्टल पर टीका लगाने के बाद ही सत्र स्थल पर ही नियमित टीकाकरण की सूचनाएं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता दर्ज कर देंगी। अगले सत्र के सभी टीकाकरण लाभार्थियों की सूची स्वास्थ्य कार्यकर्ता देख पाएंगे। पोर्टल के ही माध्यम से उनको टीकाकरण की सूचना भेज दी जाएंगी। पोर्टल के लांच होने से कोई भी लाभार्थी टीकाकरण से वंचित नहीं रह पाएगा। टीकाकरण की समीक्षा बहुत आसान हो जाएगी। कोविन पोर्टल की ही तरह इस पोर्टल से कोई भी लाभार्थी नियमित टीकाकरण का सर्टीफिकेट डाउनलोड कर सकेगा। यह प्रशिक्षण महाराष्ट्र में यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) की प्रोजेक्ट आफिसर डॉ शिवानी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेन्द्र सिंह, उपजिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आलोक कुमार सिंह, यूएनडीपी के वीसीसीएम शेख अबजाद ने दिया। केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश सरकार कोविन पोर्टल की ही तरह नियमित टीकाकरण के लिए यूविन पोर्टल लांच करने जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूनीसेफ के स्टेट आब्जर्वर डा नितिन, डीएमसी गुरदीप कौर, विश्वास संस्था के एसएमओ डा अभिजीत जोशे मौजूद रहे।

About Author