January 24, 2026

पवित्र कुरान के कंठस्थ पाँच छात्रों को दी गई हिफ्ज़ की डिग्री

Share

पवित्र कुरान के कंठस्थ पाँच छात्रों को दी गई हिफ्ज़ की डिग्री
मनेछा गांव में जलसा-ए दस्तारबंदी का हुआ आयोजन
खेतासराय,जौनपुर
खेतासराय के मनेछा स्तिथ मदरसा अरबिया बहरूल उलूम में जलसा-ए दस्तारबंदी का आयोजन हुआ,जिसमे पवित्र कुरान शरीफ़ के कंठस्थ पाँच छात्रों को हिफ्ज़ की उपाधि दी गई । हाफिज़-ए कुरान की डिग्री पाकर बच्चे ख़ुशी से झूम उठे । उलेमाओ ने उन्हें अल्लाह के बताए हुए मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई कहा कि तालीम से ही सभी सफलताओं को प्राप्त कर सकते है ।कार्यक्रम का प्रारंभ कारी मो दानिश ने तेलावत-ए पाक से किया मदरसे के नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक सौहार्द कायम करने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया ।मुख्यातिथि के रूप में मौजूद गुरैनी मस्जिद के इमाम-ए ख़तीब मुफ़्ती मो शमीम अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि तालीम की पहली पाठशाला माँ होती है, ऐसे में महिलाओं को अपने बच्चे की तालीम के लिए आगे आना चाहिए उन्होंने आज के हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि तालीम से दूरी की वजह से एक अच्छे समाज की संरचना बेहद मुश्किल है ,उन्होंने शिक्षा पर ज़ोर दिया अध्यक्षता शमीम अख़्तर ने किया जबकि संचालन मो अहमद के द्वारा किया गया ।

About Author