January 24, 2026

शहर कोतवाली से मिली लावारिश शव को इंतजामिया कमेटी ने किया सुपुर्दे खाक

Share

शहर कोतवाली से मिली लावारिश शव को इंतजामिया कमेटी ने किया सुपुर्दे खाक

जौनपुर
शहर स्थित हजरत हम्ज़ा चिस्ती कब्रिस्तान पर दक्षिण तरफ लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी के द्वारा एक शव जो भंडारी पुलिस चौकी थाना कोतवाली द्वारा जिला अस्पताल से पोस्ट मार्टम के बाद प्राप्त हुआ था को सुपुर्दे खाक किया गया उक्त शव के बारे मे पुलिस ने सूचना दी की 72 घंटा पहले नाजुक हालत में मिला जिसको डायल 108 ने सदर अस्पताल पहुंचाया था,अस्पताल में इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई,जिनकी उम्र लगभग 75 वर्ष थी,अखबार पर सूचना देने पर कोई भी वारिस नहीं आया तो पोस्टमार्टम के बाद कमेटी को सौंप दिया गया।अध्यक्ष रियाजुल हक ने बताया की अगर प्रशासन को कोई भी लावारिस लाश मुस्लिम समुदाय की मिलती है तो उस शव को उक्त टीम पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से दफनाने का कार्य करती है,उक्त मिट्टी की जनाजे की नमाज हाफिज अज़हर ने अदा कराई। मिट्टी में ,मास्टर मेराज,बख्तियार आलम,सिराज अहमद,रिजवान,रहीम लल्लू,,इरफान अहमद कुरैशी,
सहित कांस्टेबल सरोज कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author