January 15, 2025

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

Share

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ
आज दिनांक 03 मार्च 2024 बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के आदरणीय सचिव डॉ विजय प्रताप सिंह व प्राचार्य डॉअल्केश्वरी सिंह के संक्षकत्व में विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान श्री ज्ञान दास मौर्य जी, ग्राम प्रधान महिमापुर श्री श्रवण कुमार गुप्ता जी, प्राथमिक विद्यालय बीबनमऊ के प्रधानाध्यापक श्री रविंद्र कुमार जी, कार्यक्रम अधिकारी श्री सोमारू राम ,कार्यक्रम अधिकारी श्री जगत नारायण सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार आदि के द्वारा संस्थापक जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित व मां सरस्वती की प्रतिमा ,स्वामी विवेकानंद के चित्र एवं द्वय संस्थापक ठाकुर समर बहादुर सिंह ठाकुर माता बक्श सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में अंजलि, वंदना, खुशी श्रीवास्तव आदि के द्वारा मां सरस्वती की वंदना कुलगीत, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ विजय प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण एक अवसर के रूप में है। जिसके द्वारा स्वयंसेवक अपने को श्रेष्ठ एवं समाज के उपयोगी नागरिक बना सकते हैं। छात्र राष्ट्र के भविष्य होते हैं अगर इनको सही दिशा दिया जाए और और उनकी क्षमताओं का सही उपयोग किया जाए तो इससे देश की तरक्की में इनका योगदान लिया जा सकता है। कार्यक्रम को वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ,श्रीलाल साहब सिंह चौहान ,श्री जितेंद्र कुमार प्रजापति आदि ने संबोधित किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगत नारायण सिंह के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री सोमारू राम के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में डॉ राकेश कुमार गुप्ता, श्री अखिलेश कुमार सिंह, श्री रवि कुमार सिंह ,बफाती, युधिष्ठिर आदि लोग उपस्थित रहे। सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ सचिव के द्वारा हरी झंडी एवं तिरंगा झंडा फहरा कर शुभारंभ किया गया ।सभी स्वयंसेवक स्वयंसेविका रैली के माध्यम से शिविर स्थल प्राथमिक विद्यालय बीबनमऊ जलालपुर जौनपुर रवाना हुए। रैली के माध्यम से जयघोष करते हुए सामाजिक बुराइयों एवं नशा उन्मूलन के खिलाफ पोस्टर पर स्लोगन लिखे स्वयंसेवक साफ सफाई स्वच्छता पर्यावरण सुरक्षा देश प्रेम आपसी सद्भाव भाईचारा के साथ सभी आगे बढ़ रहे थे।

About Author