राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन
जौनपुर शाहगंज
फरीदुल हक मेमोरियल पी जी कॉलेज सबरहद शाहगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन दिनांक 3-3.2024 दिन रविवार को हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम द्वारा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्या अर्पण कर किया गया इस अवसर पर कॉलेज के प्रवक्ता सूर्यप्रकाश यादव,डाॅ निजामुद्दीन ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला।महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ तबरेज़ आलम ने सेवा योजना के विषय में स्वयंसेवकों को राष्ट्रहित के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि समाज में व्यक्त अपने व्यक्तित्व के माध्यम से विकास करता है और साथ ही साथ व्यक्तित्व के विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक अपने व्यक्तित्व के माध्यम से ही समाज में अपना एक स्थान स्थापित कर सकता है और इसी के साथ राष्ट्र हित भी हो सकता है इसके उपरांत वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित कुमार गुप्ता ने उपस्थिति कार्यक्रम में सभी लोगों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश चौरसिया डॉक्टर अनामिका पांडेय,डॉ0 पूजा रानी, डॉ निजामुद्दीन डॉ राकेश सिंह,रियाज़ अहमद, खुर्शीद हसन खान,कहकसा खान ,गीता देवी,सुनीता यादव, सुशील कुमार मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।