जज सिंह अन्ना ने उप जिला अधिकारी मछली को सौपा 3 ज्ञापन,
जज सिंह अन्ना ने उप जिला अधिकारी मछली को सौपा 3 ज्ञापन, मुंगरा बादशाहपुर में 8 मार्च को मांगी आमरण अनशन की अनुमति
मछली शहर, उप- जिलाधिकारी को जज सिंह अन्ना ने 8 मार्च को मुंगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर अनाष्चितकालीन आमरण अनशन की अनुमति मांगी है। अन्ना की मांग है कि मुंगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर नीलांचल एक्सप्रेस और अर्चना एक्सप्रेस का ठहराव दिया जाए। मुगरा बादशाहपुर के इटहरा- कोदहू बाईपास के किसानों का मुआवजा चुनाव से पहले दिया जाए,। कोदहू से सतहरिया जाने वाली नहर की पटरी पर पीडब्ल्यूडी से पिच रोड बनवाया जाए, जिससे 20गांव के किसानों सतहरिया जाने वाले मजदूरों और प्रयागराज, जौनपुर के लिए शॉर्टकट रास्ता मिल सके और रेल फाटक जाम से निजात मिल सके। अन्ना ने पांचवीं मांग किया कि मुंगरा बादशाहपुर को जौनपुर जिले का तहसील बनाया जाए और तहसील बनाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर दी जाए। अन्ना ने कसेरवा मुशहर बस्ती में एक वर्ष से खराब हैंड पंप को रिबोर करने का भी ज्ञापन सौपा है कसेरवा में मुसहर 1 वर्ष से स्नान नहीं किए हैं, इन सब मांगों के लिए 8 मार्च को जज सिंह अन्ना मुंगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर करेंगे आमरण अनशन।