September 20, 2024

विकास खण्ड खुटहन ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेले में 83 का हुआ चयन 

Share

                   
विकास खण्ड खुटहन ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेले में 83 का हुआ चयन 

जौनपुर – खुटहन ब्लॉक में बुधवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 217 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में लगभग 83  सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर प्रदान कर किया गया। 

       मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि वीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने अपने विचार से कहा कि प्रधानमंत्री के विजन कौशल विकास मिशन द्वारा विकास खंड स्तर पर आयोजित रोजगार मेला से बेरोजगारों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है। आज के युवा को इस रोजगार मेला की अत्यधिक आवश्यकता है।

       जिला कार्यक्रम प्रबंधक/रोजगार मेला प्रभारी प्रभात पाण्डेय ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आई टी आई, जिला सेवायोजन विभाग व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में विकास खंड विकाश स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है। जो कि 4 मार्च 2024 तक सभी ब्लाक में क्रमशः लगाया जाएगा।  खुटहन ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 8 कंपनियों ने साक्षात्कार करके लगभग 83 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

        इस अवसर पर जिला कौशल प्रबंधक अनूप पाण्डेय समेत सभी कम्पनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अगला रोजगार मेला 29 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को  विकास खंड खुटहन जौनपुर परिसर में आयोजित होगा।

About Author