मतदाता जागरूकता रैली में एनएसएस के शिविरार्थियों ने मतदाताओं को किया जागरूक
जलालपुर। कुटीर पीजी कालेज चक्के, जौनपुर के एनएसएस इकाई के शिविरार्थियों ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, के नारे के साथ मतदाताओं को मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक किया।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा खालिसपुर खुर्द, भहड़ेरी, सहित अन्य गांवों में घूम-घूम कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया साथ ही18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी ग्रामीणों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बनने एवं अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र प्रताप मिश्रा ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी स्वयंसेवी छात्र- छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वा कर मतदान करने की शपथ दिलाई।
सात दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम के समापन के बाद निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले एवं शिविर में विशेष योगदान देने वाले शिविरार्थियो अनुराग सेठ रिचा यादव एवं अंजली यादव सहित 50 शिविरार्थियों को मुख्य अतिथि पंकज भूषण मिश्र,चेयरमैन ओमेगा सीनियर सेकेंडरी स्कूल,छातीडीह के द्वारा विशेष रूप से पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर डाक्टर संजय यादव,डाक्टर श्रीनिवास तिवारी,अखिलेश मिश्र सहित सभी शिविरार्थी मौजूद रहे।